हे ईश्वर सही राह मुझे दिखलाओ
सत्य वचन पे मुझे चलाओ
मुझ नादान का रखो ध्यान
भटक ना जाऊ सदा रहना मेरे साथ
विनती मेरी भी सुन लो तुम आज
फूल मेरे भी कर लो स्वीकार
अपने चरणों मुझको भी दे दो स्थान
कहना है बस इतना , मेरे सर पे धर धो अपना हाथ
हे परम पिता परमात्मा तुम्हे बारम्बार प्रणाम
No comments:
Post a Comment