ज्ञान की लो जलाई है
नए विचारों की मिशाल जलाई है
आशा की किरण नजर आई है
अज्ञान से लड़ने की बारी आई है
शिक्षा की दावानल जलानी है
कोई अनपड़ ना रह पावे
अभियान ऐ चलाना है
शिक्षा का महत्व सब को समझाना है
सर्व शिक्षा के अभियान को आगे बढाना है
सभ्यता की ओर कदम बढाना है
मिलके इस मंजिल को पाना है
सर्व शिक्षा अभियान चलाना है
No comments:
Post a Comment