ओ मेरी बिटिया रानी
परियो की तू शहजादी
तू चले तो पवन चले
तू हँसे तो चमन खिले
तू जो रोये तो अम्बर बरसे
तू जो बोले तो रब बोले
ओ मेरी बिटिया रानी
मेरी तू राज दुलारी
ओ मेरी बिटिया रानी
मेरी परछाई है तू
मीरा की मूरत है तू
मेरा अभिमान है तू
ओ मेरी बिटिया रानी
परियो की तू शहजादी
ओ मेरी बिटिया रानी
What a great creation! You have written this with best words.
ReplyDelete