रबा हो मेरे रबा
सुन ले मेरी तू फरियाद
कर दे विपदा का नाश
शरणों में तेरी आया हु आज
मत करना तू निराश
रबा ओ मेरे रबा
सर पे मेरे रख दे तू अपना हाथ
तेरी दुआए रहे सदा मेरे साथ
करू मैं तुम्हे बारम्बार प्रणाम
मेरी गलतियों पे ना देना तुम ध्यान
रबा ओ मेरे रबा
करता हु ऐ वादा तुझ से मैं आज
कभी ना करूँगा कोई अनुचित काम
सुन ले मेरी भी प्रार्थना तू आज
सेवा का एक मोका मुझ भी दे दे तू आज
रबा ओ मेरे रबा
नित सुबह शाम धरु मैं तेरा ध्यान
मेरा भी तू बन जा करनधार
तेरे नाम की महिमा अपार
कर ले मुझको भी अपने भक्तो में शुमार
रबा ओ मेरे रबा
विनती सुन ले मेरी तू आज
कर दे मुझे भी भवसागर पार
हर जगह तेरा ही है वास
मेरे दिल में भी रहे तेरा ही वास
रबा ओ मेरे रबा
सुन ले मेरी भी फरियाद
No comments:
Post a Comment