गमों को जो वया किया
आंसू छलक आए
सारी हदों को तोड़
सैलाब उमड़ आए
ह्रदय मंथन होने लगा
जज्बात मुखरित होने लगे
सब्दो का सहारा होने लगा
अपनापन का अहस्सास होने लगा
मन हल्का होने लगा
गम आंसुओ मैं बहने लगे
दुनिया बदली बदली नजर आने लगी
दुश्मन भी दोस्त नजर आने लगे
No comments:
Post a Comment