Thursday, August 13, 2009

सालगिरह

रब करे हमारी उम्र भी आप को लग जाये

खुशियाँ मिले ढेर सारी

किसी की नजर ना लग जाए

मन सदा मुस्कराता रहे

आँचल खुशियों का लहराता रहे

यह दिन हर पल आवे

रोज नई सोगात लावे

सालगिरह की इस मधुर बेला पे

नजराना हमारा भी गौर फरमाए

मुबारकबाद हमारा भी कबूल फरमाए

No comments:

Post a Comment