POEMS BY MANOJ KAYAL
रब करे हमारी उम्र भी आप को लग जाये
खुशियाँ मिले ढेर सारी
किसी की नजर ना लग जाए
मन सदा मुस्कराता रहे
आँचल खुशियों का लहराता रहे
यह दिन हर पल आवे
रोज नई सोगात लावे
सालगिरह की इस मधुर बेला पे
नजराना हमारा भी गौर फरमाए
मुबारकबाद हमारा भी कबूल फरमाए
No comments:
Post a Comment