श्याम नाम तेरी महिमा बड़ी अप्पार
वृन्दावन की हर गली गली गूंजे तेरा ही नाम
कोई कहे राधे श्याम
कोई कहे मेरे गिरधर गोपाल
ना कोई जाति ना भाव
ना कोई महजब ना जात
सब एक ही स्वर से पुकारे तेरा ही नाम
हर दिल बसे तू घनश्याम
तेरी लीला है अपरम्पार
तेरी बांसुरी की तान पे हर दिल कुर्बान
कोई बन जाए मीरा तो
कोई करे तेरा बखान
श्याम तेरे नाम की महिमा बड़ी अप्पार
No comments:
Post a Comment