कितनी सुहानी ऐ शाम है आयी
रंग बिरंगे नजारे साथ लायी
सितारों की है बारात आयी
सज के गौरी घूँघट में है आयी
साजन की है अब बारी आयी
मन ही मन गौरी मुस्काई
साजन ने हौले से घूँघट सरकाया
गौरी का चाँद सा मुखड़ा नजर आया
कितनी सुहानी ऐ शाम है आयी
मिलन की बेला है साथ लायी
No comments:
Post a Comment