POEMS BY MANOJ KAYAL
काश ऐसा होता हाथों की लकीरे बदल जाती
तेरी मेरी तक़दीर बदल जाती
फासले नजदीकियों में बदल जाते
जिन्दगी के मायने बदल जाते
प्यार मिलन में बदल जाता
काश जिन्दगी की लो बुझने से पहले
किस्मत बदल जाती
अपनी किस्मत भी सितारों में
जगमगाती नजर आती
No comments:
Post a Comment