Saturday, August 22, 2009

नींद

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ कुछ मीठी नींद मुझे भी दे दो

माँ तेरे ममता भरे आँचल में मुझे छिपालो

तेरी ठंडी छाव में मुझे सुलालो

हे ईश्वर थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

उधार नही तो खरीद कर दे दो

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ पल के लिए सकून भरी जिन्दगी दे दो

सपनो के संसार में खोने की

मुझे भी इज्जाजत दे दो

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ कुछ प्यारी मीठी नींद मुझे भी दे दो

No comments:

Post a Comment