Friday, August 21, 2009

पापा

चाचा बिन आप के क्या रैन बसेरा है

अब तो सिर्फ़ यादो में ही मिलना है

मिलन आस अब तलक अधूरी है

आप के आर्शीवाद से ही बनी जिन्दगी है

हमें भी नाज है हम आप की संतान है

हमारे लिए आप ईश्वर का वरदान है

हर दुआ में आप का ही प्यार है

क्या हुआ जो आप आज सितारों में शामिल है

हमारी नजरो को आज भी आप का इन्तजार है

No comments:

Post a Comment