ओ साथी ओ हमदम
दरवाजा दिल का खुला रखना
मेरी दस्तक से पहले
पैरो की आहट सुन
तुम दरवाजा खुला रखना
तेरे प्यार में भींगे लोटे जब
आँचल में तुम छुपा लेना
दरवाजा दिल का खुला रखना
याद सतावे जब कभी
बाहों में भर लेना
इस बंधन को एक नाम देना
प्यार का घरोंदा इसको है कहना
दरवाजा दिल का खुला रखना
ओ साथी ओ हमदम
अपने दिल का दरवाजा खुला रखना
ओ साथी ओ हमदम
No comments:
Post a Comment