गीतों भरी कहानी है
हर ख्याल रूमानी है
फिजा मतवाली है
दिल आसिक मिजाजी है
समां प्यार भरी पाती है
परवाना इश्क की बाती है
गीतों भरी कहानी है
जुबा पे चली आई जो
वो प्यार भरी कहानी है
सितारों मैं लिपटी प्रेम कहानी है
एक अजनबी से दिल लगी की जुबानी है
गीतों भरी कहानी है
No comments:
Post a Comment