Tuesday, August 25, 2009

तारे

मद्धिम मद्धिम रोशनी

मध्यम मध्यम तारे

चंदा खेले आँख मिचोली

कभी बादलो में छुप जाय

कभी निकल आय

रात ढले धीरे धीरे

चंदा भी घर जाय

जाते जाते तारो को चाँदनी दे जाय

धीरे धीरे सूरज बन

रोशनी की नई किरण बन आय

मध्यम मध्यम तारे

मंद मंद गति से चले जाय

पकवान

लगे मन को भाने पकवान

जब शुमार हो उसमे

माँ की ममता

बहन का दुलार

पत्नी का प्यार

बेटी का साथ

तो फिर क्यो ना लगे पकवान लाजबाब

सच है की नही जनाब

Sunday, August 23, 2009

रबा

रबा हो मेरे रबा

सुन ले मेरी तू फरियाद

कर दे विपदा का नाश

शरणों में तेरी आया हु आज

मत करना तू निराश

रबा ओ मेरे रबा

सर पे मेरे रख दे तू अपना हाथ

तेरी दुआए रहे सदा मेरे साथ

करू मैं तुम्हे बारम्बार प्रणाम

मेरी गलतियों पे ना देना तुम ध्यान

रबा ओ मेरे रबा

करता हु ऐ वादा तुझ से मैं आज

कभी ना करूँगा कोई अनुचित काम

सुन ले मेरी भी प्रार्थना तू आज

सेवा का एक मोका मुझ भी दे दे तू आज

रबा ओ मेरे रबा

नित सुबह शाम धरु मैं तेरा ध्यान

मेरा भी तू बन जा करनधार

तेरे नाम की महिमा अपार

कर ले मुझको भी अपने भक्तो में शुमार

रबा ओ मेरे रबा

विनती सुन ले मेरी तू आज

कर दे मुझे भी भवसागर पार

हर जगह तेरा ही है वास

मेरे दिल में भी रहे तेरा ही वास

रबा ओ मेरे रबा

सुन ले मेरी भी फरियाद

सांवरिया

श्याम रस से भरी तेरी गगरिया

फिर काहे को भटके बनके तू मीरा

श्याम नाम तुने लिया है जो अपनाए

छोड़ मोहन कैसे तुझको जाए

श्याम रंग में जो डूब गई

सांवरिया कैसे ने आए

बंधन

अटूट ऐ बंधन है

कैसा विचत्र ऐ बंधन है

जनम और मृत्यु का अजब ऐ बंधन है

कटु सत्य ऐ बंधन है

मोह माया से भरा ऐ बंधन है

जीने की चाहत

जीवन है एक दर्द भरी दासता

कैसे इसे वया करू समझ ना पाऊ

फिर भी मुस्कराते हुए जिया जाऊ

लहमा लहमा लगे भारी

काटे वक्त कटे नही

फिर भी जीने की चाहत लगे प्यारी

जैसे काँटो के बीच गुलाब ने है दुनिया बसाई

हसरत

आओ मिलके नई राह बनाये

हर राह आसन बनाये

काँटो भरी राहो को फूलो की सेज बनाये

आओ मिलके नई राह बनाये

हर राह को हसीन ख़बबो से सजाये

निडर हो कदम बड़ाते जाए

मंजिल पाने की हसरत पूरी हो जाए

आओ मिलके एसी राह बनाये

बिटिया रानी

ओ मेरी बिटिया रानी

परियो की तू शहजादी

तू चले तो पवन चले

तू हँसे तो चमन खिले

तू जो रोये तो अम्बर बरसे

तू जो बोले तो रब बोले

ओ मेरी बिटिया रानी

मेरी तू राज दुलारी

ओ मेरी बिटिया रानी

मेरी परछाई है तू

मीरा की मूरत है तू

मेरा अभिमान है तू

ओ मेरी बिटिया रानी

परियो की तू शहजादी

ओ मेरी बिटिया रानी

नादान दिल

लफ्जो को लबों से कैसे वया करू

हाले दिल कैसे सुनाऊ

उस बेखबर बेमुरबत को

दिल की बात कैसे बताऊ

इस कशीश को समझ ना पाऊ

चाह कर भी उसे भूल ना पाऊ

उस तक ऐ पैगाम कैसे पहचाऊ

ऐ नादान दिल किन लफ्जो में तुम्हे मैं समझाऊ

बिटिया

बिटिया रानी हो गयी सयानी

बिदाई की हो रही त्यारी

दुल्हन के रूप में लग रही परियो की रानी

शादी के जोडो में फूल सी है खिल रही

श्रृंगार ऐसा ज्यूँ बद्री से चाँदनी छिटक रही

मेहंदी हाथो की दुल्हे राजा के इन्तजार में महक रही

घड़ी बाबुल को छोड़ पिया संग जाने की है आयी

Saturday, August 22, 2009

नींद

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ कुछ मीठी नींद मुझे भी दे दो

माँ तेरे ममता भरे आँचल में मुझे छिपालो

तेरी ठंडी छाव में मुझे सुलालो

हे ईश्वर थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

उधार नही तो खरीद कर दे दो

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ पल के लिए सकून भरी जिन्दगी दे दो

सपनो के संसार में खोने की

मुझे भी इज्जाजत दे दो

थोड़ी सी नींद मुझे भी दे दो

कुछ कुछ प्यारी मीठी नींद मुझे भी दे दो

कातिल निगाह

पलके जो खुली तो

दिल की धड़कन बढ गई

हसीन कातिल निगाहों से जो देखा

तो साँसे थम गई

हुस्न भरी अदाओ के जलवों को देखा

तो ठंडी आहे निकल पड़ी

मिलन बेला

कितनी सुहानी ऐ शाम है आयी

रंग बिरंगे नजारे साथ लायी

सितारों की है बारात आयी

सज के गौरी घूँघट में है आयी

साजन की है अब बारी आयी

मन ही मन गौरी मुस्काई

साजन ने हौले से घूँघट सरकाया

गौरी का चाँद सा मुखड़ा नजर आया

कितनी सुहानी ऐ शाम है आयी

मिलन की बेला है साथ लायी

संदेश नया

नया सबेरा नई दुनिया

दरसावे मार्ग नया

जीवन पथ है दुर्गम

मंजिल फिर भी है करीब

संदेश नया है लायी

सपनो को पूर्ण करने को

नई राह प्रसस्त हो आयी

गुम शुम

ऐ आँखे ऐ लब

गुम शुम है खामोश है

मदहोश है ख़ुद से जिन्दगी

अनजान है धड़कन दिल से

बेजान है जिस्म बेगानी जिन्दगी से

ऐ आगाज है पैगाम है

दिल खो जाने का

मोहोबत हो जाने का

एक नई प्रेम कहानी

क्या खुबसूरत ऐ फ़साना है

तेरे मेरे इश्क का ऐ तराना है

हर बगिया महकी है

हर डाली फूल खिले है

अपने इश्क के चर्चे आम हुए है

शमा इश्क की तुने जलाई है

वादे निभाने की कसम परवाने ने खायी है

एक नई प्रेम कहानी की शुरुआत हुई है

आरजू

तेरे बिन क्या करू , क्यो जिया जाऊ

धड़कने जो कह रही वो सुन जा

साँसे कह रही जो वो सुन जा

खोकर तुझे जी ना पाऊ

थम जा टहर जा

आके गले लगा जा

बाहों में तेरी दम निकले

आरजू ऐ पूरी कर जा

थम जा टहर जा

आरजू पूरी कर जा

Friday, August 21, 2009

पापा

चाचा बिन आप के क्या रैन बसेरा है

अब तो सिर्फ़ यादो में ही मिलना है

मिलन आस अब तलक अधूरी है

आप के आर्शीवाद से ही बनी जिन्दगी है

हमें भी नाज है हम आप की संतान है

हमारे लिए आप ईश्वर का वरदान है

हर दुआ में आप का ही प्यार है

क्या हुआ जो आप आज सितारों में शामिल है

हमारी नजरो को आज भी आप का इन्तजार है

Tuesday, August 18, 2009

दिल पुकारे

ये दिल पुकारे , तू चली आ

ये लगी बुझाजा , प्रेम अगन जलाजा

तेरे प्यार की मस्ती से , दिल लुभा जा

तू चली आ , तू चली आ

ये दिल पुकारे , तू चली आ

बेकरारी ओर ना बड़ा , ओर ना अब तड़पा

सितम ओर ना कर , कहना मेरा मान भी ले

चली आ चली आ , दिल पुकारे तू चली आ

दौड़ी चली आ , दौड़ी चली आ

ये दिल पुकारे , तू चली आ

भूली बिसरी कहानी

ओ मेघो की छम छम

ओ बारिस की बुँदे

याद आ गई बचपन की वो बातें

ओ अल्हड जवानी की कहानी

ओ बेफिक्र जीवन की कहानी

याद आ गई वो भूली कहानी

वो लड़कपन की शैतानी

कभी हँसने कभी रोने की बयानी

बारिस में धूम मचाने की कहानी

याद आ गई वो भूली बिसरी कहानी

प्रेम ग्रन्थ

आओ मिलके नया प्रेम अध्याय लिखे

हाले दिल एक दूजे का बया करे

दिल के कोरे कागज़ पे

लहू की स्याही से

प्रेम की इबादत लिखे

आओ एक नया प्रेम ग्रन्थ लिखे

Thursday, August 13, 2009

सालगिरह

रब करे हमारी उम्र भी आप को लग जाये

खुशियाँ मिले ढेर सारी

किसी की नजर ना लग जाए

मन सदा मुस्कराता रहे

आँचल खुशियों का लहराता रहे

यह दिन हर पल आवे

रोज नई सोगात लावे

सालगिरह की इस मधुर बेला पे

नजराना हमारा भी गौर फरमाए

मुबारकबाद हमारा भी कबूल फरमाए

आन मिलो साजन

आँख मिचोली कर दो बंद

पहेली बन इतराना कर दो बंद

शर्माना छोड़ दो अब

आ गले मिल लो अब

शरारत ओर ना करो अब

सताना अब तो कर दो बंद

चंदा के दर्शन दे दो अब

यू ना तड़पाओ अब

चहरे से घूँघट उठा दो अब

हया शर्म को छोड़ दो अब

इतरावो ओर ना अब

आन मिलो साजन अब

सिर्फ़ तुम

गीत तुम हो संगीत तुम हो

मेरे महबूब मेरे मनमीत तुम हो

सबसे प्यारी ग़ज़ल तुम हो

दिल की सप्त लहरियो में तुम हो

नजम तुम हो , मेरी कविता की रचना तुम हो

लबों की मीठी झंकार तुम हो

मुझमे तुम हो , सिर्फ़ तुम ही हो

खोया खोया मन

खोया खोया मन है

दिल ऐ तेरे पास है

डूबा रहता है तेरे ही ख्यालो में

सूना सूना दिल का आँगन है

दिल ऐ तेरे पास है

तेरी प्यार भरी बातों से बेकरार दिल हुआ है

गुमसुम दिल की धड़कन है

दिल ऐ तेरे पास है

तू ही जीवन की आश है

सूने सूने नयन है

दिल ऐ तेरे पास है

तेरे प्यार से रोशन दिल का जँहा है

खोया खोया मन है

दिल ऐ तेरे पास है

तू जो पास है तो क्यो ना गुमान है

खोया खोया मन है

दिल ऐ तेरे पास है

खोया खोया मन है

मेरा रिश्ता

बादलो से मेरा है अजब रिश्ता

मेरे इशारे पे बरसे मेघा

कुछ बुँदे संग लेके चलता हु

जहा जाता हु वहा बरसता हु

सूर्य की जलती किरणों को

ठंडी शीतल फुहारों से नहलाता हु

ऐसा अजब है मेरा रिश्ता



Tuesday, August 11, 2009

मस्ती

हरे भरे बागों में खुले आसमा तले

मस्त हो नाचे गाये

दिल के अरमानो को गीतों से सजाये

झूमे नाचे गाए

मस्त पवन के झोको में उड़ जाए

कहते जाए सुनते जाए

सपनो की दुनिया में खो जाए

सपनो की दुनिया में प्यारा से घर एक बनाये

रिश्ते की माला को जनम जनम का साथ बनाये

झूमे नाचे गाए

एक दूजे में खो जाए

हरे भरे बागों में खुले आसमा तले

झूमे नाचे गाए

माँ शेरावाली

ओ माँ दुर्गे माँ ओ माँ अम्बे माँ

तेरे भक्तो ने क्या खूब दरबार सजाया है

फूलो का भव्य श्रृंगार कराया है

लाल चुनरिया माथे तेरे पहनाई है

मैया भक्तो ने क्या खूब दरबार सजाया है

जो भी तेरे द्वारे आए , दिल से जो तुझे पुकारे

मनत उसकी पूरी हो जाए

ओ माँ शेरावाली ओ माँ मेहरावाली

सुन के भक्तो की पुकार आई होके तू सिंह पे सवार

लेके आई आँचल भर खुशियों की सोंगात

ओ माँ शेरावाली ओ माँ मेहरावाली

जब जब भक्तो ने पुकारा तू दोडी चली आई है

माँ तुने ममता भरी दुआवो से भक्तो को नवाजा है

ओ माँ दुर्गे माँ ओ माँ अम्बे माँ

रेल

झटपट सरपट दोडी रेल

चल जल्दी कर , दोड़ लगा

ना पीछे मूड फोरन रेल पकड़

सिटी बजाती , पटरियो पे सरकने लगी रेल

बातें छोड़ , चल जल्दी कर

सफर के इस अभियान को चुन तू

यात्रा के अविस्वर्निये पलो को

जिन्दगी की किताब में कैद करने

चल झट पट जल्दी कर

संदेश

ऐ हवा ऐ हवा संदेश ऐ लेती जा

प्रियतम को मिलन का संदेश देती आ

ऐ हवा ऐ हवा हौले हौले उन्हें गुदगुदा

सपनो की दुनिया में उनको ले आ

ऐ हवा हवा दिल के तारो को छेड़ आ

प्यार की सरगम छेड़ आ

ऐ हवा ऐ हवा साँसों में उनकी तू समा जा

खुशबू प्यार की महका आ

ऐ हवा ऐ हवा संदेश ऐ दे आ

मेरे आने की ख़बर उनको दे आ

ऐ हवा ऐ हवा हौले हौले गुदगुदा आ

प्यार भरी वादियों में उनको ले आ

ऐ हवा ऐ हवा संदेश ऐ लेती जा

प्रियतम को मिलन का संदेश देती आ

पारखी

हीरा समझ जिसे तराशा

वो पत्थर को टुकडा निकला

सोना समझ जिसे छुआ

वो पीतल का टुकडा निकला

पारखी नजर भी धोखा खा गई

जिन्दगी भर का मलाल छोड़ गई

जीना

हम ने सिकवा करना छोड़ दिया

तेरे बिना जीना सोच लिया

तेरी यादो के संग रहना सोच लिया

हम ने अकेले जीना सोच लिया

रुसवाई

खता क्या हम से हुई

हर तरफ़ रुसवाई नजर आई

चले थे सपनो का महल बनाने

आंधी एसी चली तिनका तिनका बिखेर गई

आशिया बसने से पहले उजड़ गया

जुदाई के गम मैं आंसुओ का सैलाब बह गया

खता क्या हुई हर ओर विरानगी नजर आई

चलते चलते सोचा बहुत

पर भूल क्या हुई समझ ना आई

दिल लगाने की सजा शायद हमने पाई

ना जाने क्या खता हम से हुई

हर ओर रुसवाई ही रुसवाई नजर आई

रूह

ऐ दिले नादान

वादा रहा तुम से

रूह को तेरी भटकने ना देंगे

आत्मा को तेरी चिर निद्रा में सुलायेंगे

इसलिए मरकर भी तेरे

जनाजे को कांधा लगाने आयेंगे

Sunday, August 9, 2009

समझ

क्यू मिलते है बिछड़ जाने को

निगाहें तकती है रहो को

पर मंजिल नजर आती नही

मिलन की आस बुझती नही

यादे दिलो से दूर जाती नही

ऐ कौन सी बेताबी है

समझ आती नही

सीने में छिपा दर्द

दर्द सीने में छुपा रखा है


गमों को हमराज बना रखा है


आंसुओ को गले लगा रखा है


फिर भी मुस्कराहट को लबों पे सजा रखा है


जज्बातों को सीने में दबा रखा है


बदनसीबी को परछाई बना रखा है


ख़ुद से ख़ुद को बेगाना बना रखा है


फिर भी चहेरे से परदा उठा रखा है


दर्द सीने में छुपा रखा है




ख्यालो में

अब ना कभी लडेंगे , ना बिछ्डेगे

सिर्फ़ दूर से एक दूजे को चाहा करेंगे

फासले मिट नही पायेंगे

चाह कर भी एक दूजे के हो नही पायेंगे

तुम आसमानों में

हम धरती पे होंगे

तुम सितारों की भीड़ में गुम होंगे

हम उदास तन्हा तुम्हारे ख्यालो में खोये होंगे

जज्बात

गमों को जो वया किया

आंसू छलक आए

सारी हदों को तोड़

सैलाब उमड़ आए

ह्रदय मंथन होने लगा

जज्बात मुखरित होने लगे

सब्दो का सहारा होने लगा

अपनापन का अहस्सास होने लगा

मन हल्का होने लगा

गम आंसुओ मैं बहने लगे

दुनिया बदली बदली नजर आने लगी

दुश्मन भी दोस्त नजर आने लगे

किस्मत बदल जाती

काश ऐसा होता हाथों की लकीरे बदल जाती

तेरी मेरी तक़दीर बदल जाती

फासले नजदीकियों में बदल जाते

जिन्दगी के मायने बदल जाते

प्यार मिलन में बदल जाता

काश जिन्दगी की लो बुझने से पहले

किस्मत बदल जाती

अपनी किस्मत भी सितारों में

जगमगाती नजर आती

बंधन

क़यामत तक करेंगे तेरा इन्तजार


अगर दोगे साथ


हर जनम होंगे साथ साथ


मौत भी जुदा ना कर पावे


उस बंधन से बंधा होगा अपना साथ


हवा का झोंका

हवा का झोंका आया

तेरी खुशबू साथ लाया

तन बदन महका गया

प्यार का फूल खिला गया

शबनम सा तेरा चहेरा याद दिला गया

हमारे दिल में तुम्हारी ताबीर बना गया

शीतल हवा का झोंका प्यार की राग छेड़ गया

जाते जाते दिल हमारा साथ ले गया

बर्षा आयी

बर्षा आयी बर्षा आयी

शीतल ठंडी फुहार संग लायी

फूल खिले कलिया मुस्काई

फसल फिर लहलहाई

देख मन खुशिया छाई

बर्षा आयी बर्षा आयी

देख मन उमंग छाई

रिम झिम करता संगीत लायी

जीवन कण कण में जीने की आस जगायी

बर्षा आयी बर्षा आयी

शीतल ठंडी फुहार संग लायी

Saturday, August 8, 2009

ओ साथी ओ हमदम

ओ साथी ओ हमदम

दरवाजा दिल का खुला रखना

मेरी दस्तक से पहले

पैरो की आहट सुन

तुम दरवाजा खुला रखना

तेरे प्यार में भींगे लोटे जब

आँचल में तुम छुपा लेना

दरवाजा दिल का खुला रखना

याद सतावे जब कभी

बाहों में भर लेना

इस बंधन को एक नाम देना

प्यार का घरोंदा इसको है कहना

दरवाजा दिल का खुला रखना

ओ साथी ओ हमदम

अपने दिल का दरवाजा खुला रखना

ओ साथी ओ हमदम

Thursday, August 6, 2009

चलते जाना

जज्बातों को सीने में दबाये

दर्द को दिल में छुपाये

चुपके से चल दिए

जख्म गहरे लिए

हरे घाव लिए

लहुलुहान अरमानो को लिए

अनजाने सफर पे चल दिए

बैचेन रूह को लिए

टूटे सपनो को साथ लिए

सुनी राह पे चल दिए

ना अब कोई मंजिल है

ना कोई ठिकाना

फिर भी ह की चलते ही जाना

प्रेम रस

पी ले पी ओ साथी

इन शराबी आँखों से प्रेम रस पी ले

मटक ले मटक ले

इन मदहोसी नजरो पे मटक ले

बहक ले बहक ले

इस नशे में बहक ले

डूब ले डूब ले

रंग भरे इस सागर में डूब ले

पी ले पी ले

मधु रस पी ले

इन होटों से जाम तू ये पी ले

प्यार भरी ये सुरा तू पी ले

पी ले पी ले ओ साथी

प्रेम रस तू पी ले

प्रार्थना

प्रार्थना है इतनी मेरी

हे परम पिता परमेश्वर

शक्ति इतनी मुझको देना

धरम की राह से डिग ना पाऊ

युग युगों की परम्परा में निभा पाऊ

श्रृष्टि के लिए नया अध्याय रच पाऊ

अपनी भक्ति को सच कर पाऊ

मानवता की राह में कदम बडाऊ

कभी मोह माया से विचलित हो ना पाऊ

आप के श्री चरणों में सदेव शीश झुकाऊ

इस नश्वर जीवन को अमर कर जाऊ

तेरे बिन

लबो पे तेरा नाम लिख दिया

धड़कने तेरे नाम कर दी

यारा तेरे बिन जीना नही

ये मैंने सोच लिया

हाथ तेरा थाम लिया

कदम तुझ से मिला लिए

यारा अब ना जुदा होंगे

ये मैंने सोच लिया

हर दिल अज़ीज़

कमसिन हो हस्सी हो

ज़वा हो दिलो की धड़कन हो

नादा हो भोली हो

प्रेरणा हो जिन्दगी हो

इसलिए हर दिल अज़ीज़ हो

मजाक

लहर ऐसी उठी कश्ती उतरने से पहले ही डूब गई

आंधी ऐसी चली आशियाना बनने से पहले ही उजड़ गया

मजाक कुदरत ने ऐसा किया

जिन्दगी गुलजार होने से पहले ही वीरान हो गई

लब

देख तुझे कदम ख़ुद ब ख़ुद थम गए

दिल की बात कहने को लब ब्याकु़ल हो उठे

आँखे मचल उठी

पर लफज जुबा पे आ ना पाए

मुस्कराते हुए आगे बढ गए

मदहोश

साकी तुमने जम के जाम छलकाए

पयमाने खाली हो गए

मगर ऐ साकी मदहोश हो ना पाये

सरूर सर चढ़ ना पाया

गरूर टूट ना पाया

तेरी मदहोश भरी आगोश में

दुनिया भुला ना पाए

ये साकी तुझे लवो से जुदा ना कर पाये

यमाने टूट ते रहे

छलकते जाम में डूबते रहे

पर ये साकी तुझको

जिन्दगी से जुदा ना कर पाये

अकेला

खता क्या हुई

किनारा तुम ने कर लिया

नाता हम से तोड़ लिया

गुनहा क्या हुआ

नजरे मिलाना छोड़ दिया

हमें देख मुस्कराना छोड़ दिया

भूल क्या हुई

प्यार करना छोड़ दिया

हमें मरने के लिए अकेला छोड़ दिया

बचपन

हो हल्ला मचाओ

नाच नाच के दिल को बहलाओ

उमड़ घुमड़ आए मेघा

जम के शोर मचाओ

खूब भागो खूब ढोल बजाओ

बिजली संग आँख मिचोली खेल दिखावो

उछालो नाचो गाओ

कागज़ की नाव चलाओ

खूब भिगो उधम मचाओ

फिर से बचपन में खो जाओ

कुछ इस तरह मेघा रानी का स्वागत करो

शीतल ठंडी फुहारों का लुफ्त उठावो

चुपके चुपके

मृदु बानी बोले जा

मधु रस पिए जा

हौले हौले दिल के राज खोले जा

प्रेम अगन जलाये जा

चुपके चुपके नजरे चुराए जा

आहिस्ता आहिस्ता दिल में समाये जाए

हसीन

तुम ख्यालो से हसीन हो

सादगी में लिपटी चंदा की चाँदनी हो

फूलो सी मुस्कराहट लिए

प्रकृति की अनुपम छठा हो

प्रेम रस से भरी अप्सरा हो तुम

ख्यालो से भी हसीन हो तुम

एक दूजे

फासलों में रहते है

फिर भी एक दूजे के दिलो में बसते है

पास हो कर भी दूर रहते है

चाहत से इनकार नही करते है

मिल ना पाएंगे जानते है

फिर भी एक दूजे को प्यार करते है

जिन्दगी का गीत

जिन्दगी एक गीत है


इसे शायराना अंदाज़ में जिये


कब रुखसत होना पड़े ना मालूम


हर पल जी भर जिये


हर गमों को भुला


खुशियों को गले लगा लीजये


ना जाने कब जिन्दगी अलविदा कह दे


हँसते हँसते जी लीजिये


जिते जी हर तमना


हर ख्वाइस पूरी कर लीजिये

Wednesday, August 5, 2009

विराबान

खत्म सब हो गया

साँसे थम गई

आसमा झुक गया

खुली आँखे चीत्कार उट्टी

धरती विराबान हो गई

दिल जो टूटा

सारी श्रृष्टि पल में नाश हो गई

आँखे खुली

खबाब सारे अंतर्ध्यान हो गए

श्याम रंग

श्याम वरन रंग मोहे भायो

का करू सजना दिल तुझ पे आयो

दूजा कुछ ना अच्छा लागे मोहे

श्याम रस रंग लायो

प्रेम सागर में डूबी जाऊ

तू जो मोह्सर रास रचावे

मोहे ना चाहे दूजो कोई

मेरे श्याम तेरे लिए मीरा बन जहर पी जाऊ

ओ साथी

ओ साथी टहरो जरा , सुन लो जरा

फिर ऐ ना कहना हमने पुकारा नही

तुमको रोका नही

ओ साथी टहरो जरा , सुन लो जरा

फिर ऐ ना कहना क्यो सब कुछ भुला दिया

इकरार को इनकार क्यो कह दिया

ओ साथी टहरो जरा , सुन लो जरा

फिर ऐ ना कहना वफ़ा हमने की नही

वादा जो किया वो निभाया नही

ओ साथी टहरो जरा , सुन लो जरा

फिर ऐ ना कहना हमने रोका नही

बात दिल की तुम को बताई नही

ओ साथी टहरो जरा , सुन लो जरा

बालम पिया

निंदिया आए ना मुझको

याद सतावे तेरी मुझको

सारी सारी रतिया तडपु

जिया मोरा लागे नाही

बिस्तर मोहे भावे नाही

कैसे में करवट बदलू

तेरी बाहों का सहारा नाही

ओ बालम पिया नींदों की हसीन सपनो में ले चल मोहे

मिलन तो एक बार कर ले आके मोहसे

सच्चा प्यार

बिन बसे तेरे दिल में

कैसे इस दिल के चित्रपट में

प्यार की कुची से रंग भर पाए

तस्वीर नजर आई तब

हम तुम रास रचाए जब

रंग भर उठेंगे जब

प्यार के रंग बरसेगे जब

तस्वीर बोल उठेगी जब

प्यार सच्चा होगा जब

मंगल मिलन

लबो को लबो से छु लेने दो

संगम दिलो का हो लेने दो

ना कुछ कहो

ना अब रोको

मंगल मिलन बेला को

अमंगल विरह बेदना ना बनने दो

कामना

सुबह जब आँख खुले रब को याद करो

मात पिता का ध्यान धरो

दिन गुजरे अच्छा

फुरसत ना मिल पावे

ऐसी कामना करो

शाम थक के जब बिस्तर मैं जाओ

रंगीन खाबो की हसीन दुनिया मैं खो जाओ

उदीयमान भविष्य

सुबह की लालिमा अंधकार के सारे बंधन तोड़

रोशनी की नई किरण फेला रही है

गुनगुनी धुप मन को लुभा रही है

पपीहे के शोर से मन आनंदित हो रहा है

जीवन एक नई आशा का संचार हो रहा है

उगते सूर्य को देख

उदीयमान भविष्य का सपना साकार हो रहा है

दिलकश अदा

तेरी दिलकश अदा दीवाना बना गई

खुशबू प्यार की मीठी मीठी महका गई

दीवानगी तेरी पागल बना गई

आँखों में तू ही तू छा गई

Tuesday, August 4, 2009

प्यार का जादू

दीवाना बना गयी

आप की बातें मन को लुभा गयी

खुली जुल्फ लहराता आँचल

जादू हम पे चला गयी

दीवाना बना गयी , दीवाना बना गयी

शबनमी आँखे , ये शर्मो हया

दिल हमारा चुरा ले गयी

दीवाना बना गयी , दीवाना बना गयी

चंचल मुस्कान हिरनी सी चाल

मदहोश हमको बना गयी

दीवाना बना गयी , दीवाना बना गयी

हौले हौले आप दिल मैं समां गयी

धड़कने आप का ही नाम गुनगुनाने लगी

जादू हुस्न का हम पे चला गई

दीवाना बना गयी , दीवाना बना गयी

जादू प्यार का चला गयी

दीवाना बना गयी , दीवाना बना गयी

बोल बम

बोलो बम बम

लेके चलो कावड़ जटा धारी के दर

जिसने थामी जटा मैं गंग

उसका करे आज जला भी नंदन

सावन का महिना है आया

शिव ने है दरबार लगया

क्या खूब रूप है बनाया

जिसने जो माँगा वो फल पाया

भक्त रिझा रहे करके जलाभिशेख

दूर दूर से कावड़ लिए भक्त चले है

नीले धारी के दर

बोल बम के नारों से गूंज रही सारी सृष्टि आज

देख भक्तो का जोश उमंग शिव नाचे भक्तो के संग आज

जिस देवाधि देव को पूजे इश्वर सारे

इस अद्भुत मिलन को देख

वो भी नमन करे शंकर महादेव को

हर हर महादेव के बोल पे झूमे दुनिया सारी

शिव कृपा से खाली ना कोई जाए

बिन मांगे सब पाये

शिव के सहारे कर जाना है भवसागर पार

चलो लेके कावड़ शिव के द्वार

बोल बम बोल बम

बाजीगर

मै वो बाजीगर

सुनहरे अरमानो को पंख लगा दू

हसीन सपनो को सच बना दू

हर दिल प्यार की ज्योत जला दू

ना मुमकिन को भी मुमकिन बना दू

तू जो हां कह दे तो सारी जन्नत

तेरे कदमो में बिछा दू

आतंक

ओ दहसतगर्दो इतना ना गुमान करो

दामन दागदार हो जब

इतना ना इतराओ

असलहा हाथ में हो जब

ये विरासत में मिली कोई

अमूल्य धरोहर है नही

बेगुनाहों के लहू से

धरा है रंजित कर डाली

मानवत्ता को शर्मसार कर

जनम देने वाली की खोख लजा डाली

इस आतंक की दंस

अब और कितनी दुनिया झेलेगी

ख़त्म करो इस खुनी खेल को

मजहब के नाम सहादत का नाटक बंद करो

शर्म करो लोट आओ

अमन चैन और ना जलाओ

कोम को विनाश से बचावो

जीवन मानव सेवा मैं अर्पण कर

सुंदर भविष्य की रचना मैं मददगार बनो

आतंक को सदा के लिए अलविदा कह डालो

राखी

आया राखी का त्यौहार

लेके आया रिश्तों की सोंगात

बहना करे वीरो का सत्कार

माथे तिलक करे

बांधे हाथो राखी का तार

वीर वचन कहे

बहना राखी की लाज निभाऊंगा

तेरे आत्म सम्मान के लिए दुनिया से लड़ जाऊंगा

मर कर भी तेरी राखी का कर्ज चुका न पाउँगा

हर जनम तुझे ही बहना रूप मैं पाऊ

आर्शीवाद एशा ही चाहू

राखी की ये डोर बांधे रखे तेरी मेरी डोर

कुछ भी हो जाए पर टूट न पाए ये डोर

मेरी बहना कसके बाँध इस राखी की डोर

स्नेह भरी गाथा

गाथा है स्नेह भरी

पिता पुत्र की लगाव भरी

हाथ थामे चले जब

हर मुस्किल आसान बनी तब

पिता ने संघर्ष की प्रेरणा का मंत्र दिया जब

सफलता मिली चहु और तब

पुत्र सर पे रखा जो हाथ

पूर्ण हुई अभिलाषा

पूर्ण हुए सब काज

छोड़ पुत्र को आर्शीवाद के संग

पिता पधार गए इश्वर संग

पुत्र करे रुंदन पुकार

एक बार चले आओ मेरे पिता आप

सुन के करुन पुकार

पिता कहे जीना सीखो मेरे बिना आप

तुझे छोड़ कहा जाऊंगा मेरे लाल

तेरी यादो मैं रहूँगा मेरे लाल

ख़त

लहू को स्याही बना

ख़त लिख डालु

जो आप की नजरे इनायत हो

तो पैगाम ऐ मोहोबत लिख डालु

हर साँस आप के नाम कर डालु

इकरारे मोहोबत जो हो

ये दिल आप के नाम कर डालु

दर्पण

चेहरा बेक्तित्व का आइना है

मुख मंडल अनकहे सब ब्येक़त कर देता है

सकल जैसी भी हो

भाव चहेरे पर उजागर हो ही जाते है

बेदना हो या खुशी

हर तस्वीर साफ़ नजर आती है

अक्कस ही सची पहचान है

इसलिए कहते है

दर्पण झूट नही कहता है

शहर

ये शहर मुस्कराने लगा

फूल जिन्दगी के चुनने लगा

धुप नई खिलने लगी

फूलो में रंगत आने लगी

बात फिर जो अमन की होने लगी

सब अच्छा होने लगा

खाब सच होते दिखने लगे

अमन की हवा जो चली

मौसम बदलने लगे

ये शहर मुस्कराने लगा

Monday, August 3, 2009

श्याम नाम

श्याम नाम तेरी महिमा बड़ी अप्पार

वृन्दावन की हर गली गली गूंजे तेरा ही नाम

कोई कहे राधे श्याम

कोई कहे मेरे गिरधर गोपाल

ना कोई जाति ना भाव

ना कोई महजब ना जात

सब एक ही स्वर से पुकारे तेरा ही नाम

हर दिल बसे तू घनश्याम

तेरी लीला है अपरम्पार

तेरी बांसुरी की तान पे हर दिल कुर्बान

कोई बन जाए मीरा तो

कोई करे तेरा बखान

श्याम तेरे नाम की महिमा बड़ी अप्पार

गीतों भरी कहानी

गीतों भरी कहानी है

हर ख्याल रूमानी है

फिजा मतवाली है

दिल आसिक मिजाजी है

समां प्यार भरी पाती है

परवाना इश्क की बाती है

गीतों भरी कहानी है

जुबा पे चली आई जो

वो प्यार भरी कहानी है

सितारों मैं लिपटी प्रेम कहानी है

एक अजनबी से दिल लगी की जुबानी है

गीतों भरी कहानी है