अंतिम यात्रा की सच्चाई है ये
हर इंसान की कहानी है ये
जीवन की सबसे बड़ी त्रासदी है ये
आँसू के सैलाब से लिखी जुबानी है ये
ईश्वर घर जाने की तैयारी है ये
हर मोह माया को भूल रब को
सुमरन करने की बारी है ये
सब कुछ यही रह जाने की हकीकत है ये
मौत के आगे जिन्दगी हारी परम सत्य है ये
जीवन से मुक्ति का सफ़र है ये
मोक्ष प्राप्ति की कहानी है ये
आत्मा से परमात्मा में मिलन की बेला है ये
शारीर को पंचतत्व में सामने की यात्रा है ये
No comments:
Post a Comment