आप चले आये चुपके से
दिल में ठंडी बयार बनके
कब क्यों कैसे हुआ समझ ना पाये
जो दिल खोजा तो आप के पास पाया
आपके प्यार ने जीवन रंगत ही बदल डाली
मुरझे हुए दिल में प्यार की लौ जला दी
किस्मत हमारी अब आपके हाथ है
जो चाहों तो प्यार की खुशबू से महका दो
वादा करो साथ हमारा अब्ना छोड़ जाओगे
No comments:
Post a Comment