तेरा अहसास एक नयी अनुभूति प्रदान करता है
आज तक ना ही तुझे देखा है
फिर भी तेरे से इश्क लड़ाने को जी चाहता है
तेरी वाणी सुनने को हर पल व्याकुल रहता हूँ
तेरे दीदार को तरसा करता हूँ
फासला मिलन के अनुभव से रोमांचित हो रहा है
दिल अब हर पल तुम्हें ही चाहता है
No comments:
Post a Comment