वो आते है फिर चले जाते है
ना ही दुआ ना ही सलाम करते है
हम फिर भी उनके इन्तजार में
अँखिया लगाये बैठे रहते है
उनका यूँ बलखाते हुए आना
शरमाते हुए बगल से गुजर जाना अच्छा लगता है
हमें देख उनका मंद मंद मुस्काना
दिलो के तार छेड़ जाता है
जब भी दिल की कशीश को
जुवां पे लाने की कोशिश करते है
वो अपनी मंजिल को निकल पड़ते है
हम फिर से उनके दीदार को
उनके आने का इन्तजार करते है
उनका यूँ हमें देख अनदेखा कर
जुल्फों को लहराते हुए गुजर जाना
इश्क ये जूनून में
हमें ठंडी आहें भरने छोड़ जाती है
उनको पाने की आस में
उनकी सजदा में पुन: बैठा करते है
No comments:
Post a Comment