तुझसे तुझी को चुरा लेंगे
तेरे हुस्न को अपना गुलाम बना लेंगे
तेरे को खबर भी ना हो
तेरे आँखों के नूर को अपनी आँखों में सजा लेंगे
तुझसे तुझी को चुरा लेंगे
तेरे दिल पर हम राज करेंगे
तुम ना चाहो तो भी तुम्हारे लबों पे अपना नाम लिख देंगे
तुझसे तुझी को चुरा लेंगे
तेरे माथे की बिंदिया बन चमका करेंगे
तेरे मांग की सिंदूर बन दमका करेंगे
तुम्हे खबर हो इससे पहले तुझको अपना बना लेंगे
तुझसे तुझी को चुरा लेंगे
No comments:
Post a Comment