Monday, July 20, 2009

तुम

तुझसे तुझी को चुरा लेंगे

तेरे हुस्न को अपना गुलाम बना लेंगे

तेरे को खबर भी ना हो

तेरे आँखों के नूर को अपनी आँखों में सजा लेंगे

तुझसे तुझी को चुरा लेंगे

तेरे दिल पर हम राज करेंगे

तुम ना चाहो तो भी तुम्हारे लबों पे अपना नाम लिख देंगे

तुझसे तुझी को चुरा लेंगे

तेरे माथे की बिंदिया बन चमका करेंगे

तेरे मांग की सिंदूर बन दमका करेंगे

तुम्हे खबर हो इससे पहले तुझको अपना बना लेंगे

तुझसे तुझी को चुरा लेंगे

No comments:

Post a Comment