Thursday, July 30, 2009

उदासी

ऐ दिल ये बता तू क्यों इतना उदास है

क्या खोया जो इतना बेकरार है

ऐ दिल ये बता क्यों इतना उदास है

धड़कन खोयी कहा जो तू इतना चुपचाप है

ऐ दिल ये बता क्यों इतना उदास है

रोग तुझे ये कैसा लगा जो लाइलाज है

ऐ दिल ये बता क्यों इतना उदास है

दर्द क्यों बे हिसाब है

ऐ दिल ये बता क्यों इतना उदास है

No comments:

Post a Comment