प्रियतम मेरे अब ना रूठो
कहना मेरा मां भी जावो
प्यार में तेरे खुद को लुटा देगें
राहों में तेरी मोहब्बत के फूल खिला देगें
बिन तेरे अब एक पल जी ना पायगें
जो तू ना मिली तो मर जायेगें
तेरे इकरार पर दुनिया लुटा देगें
तेरे सिवा कुछ ओर अब ना देखेगें
चन्दा को भो लौट जाने कह देगें
हमसे अब तो यू ना रूठे रहो
No comments:
Post a Comment