हर आनेवाले को जाना है
पर चाचा आप इतनी जल्दी क्यों चले गए
माँ की माँग सूनी कर गये
एक पल के लिए भी ना सोचा
हम बच्चे बिन आपके कैसे रहेंगे
जीवन भर आपने अँगुली पकड़ चलाया
अब जब हमारा समय आया तो
आप बिना कुछ काहे ही चले गये
आप ने अपना फर्ज निभाया
दुःख में भी ख़ुशी का अहसास कराया
सपना हमारे लिए जो आपने देखा
सच वो हुआ पर फल उसका आपको ना मिल पाया
कुछ पल के लिए रहना था
माँ को शादी की सालगिरह पर छोड़ न जाना था
हर भूल क्षमा कर हमारे ऊपर दया करना
आप के सुन्दर सपने को साकार कर पाये
ऐसा हमें आशीर्वाद देना
No comments:
Post a Comment