माँ तुम ही जन्म दात्री हो
तुम ही पालन हार हो
माँ तुम ही ज्ञान दायनी हो
तुम ही जीवन हो
माँ तुम ही आशा हो
तुम ही ईश्वर हो
माँ तुम ही सरस्वती हो
तुम ही लक्ष्मी हो
माँ तुम ही सावित्री हो
तुम ही शक्ति हो
माँ तुम ही पूजा हो
तुम ही आराधना हो
माँ तुम ही धरा हो
तुम ही आकाश हो
माँ तुम ही ममता हो
तुम ही सरल हो
माँ तुम ही कर्तव्य की मूर्त हो
तुम ही बलिदान की मिशाल हो
माँ तुम ही सृष्टि की जननी हो
तुम ही परम सत्य हो
No comments:
Post a Comment