Thursday, June 4, 2009

दिल की पतंग

तेरे संग हमने प्रीत की डोर लगाई है

काट सके ना कोय

उस रिश्ते की डोर बनायी है

संग संग उड़ चलू तेरे

मेरे मन की नित यही कहानी है

तेरे संग हमने प्रीत की डोर लगाई है

बंधन की पेंच ऐसी लगाई है

सात जन्मो तक साथ निभानी है

जिधर तेरी बयार चले

उसी राह दिल की पतंग उडानी है

तेरे संग हमने प्रीत की डोर लगाई है

संयोग कहो या वरदान

मेरे दिल पर तेरी दीवानगी छाई है

साथ फेरों के साथ तेरे को जीवन अर्धांगीनी बनानी है

तेरे संग हमने प्रीत की डोर लगाई है



1 comment:

  1. Congratulations!
    Very beautiful poem. Please keep up the good work and give us continuous dosage of beautiful poems.
    Rajendra "Raj"

    ReplyDelete